

साउथ अमेरिका के एक देश में एक एडल्ट मॉडल ने मेयर का चुनाव जीतकर पूरी दुनिया में चौका दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
नई दिल्ली: साउथ अमेरिका के इक्वाडोर देश में एक एडल्ट मॉडल ने मेयर का चुनाव जीतकर पूरी दुनिया में चौका दिया है। एडल्ट मॉडल से राजनेता बनने वाली इस मॉडल का नाम मारिया फर्नांडा वर्गास ( María Fernanda Vargas) है, जो अपने फैंस के बीच माफेर नाम से भी पॉपुलर हैं।
माफेर के राजनीति में आने के बाद से ही पूरे इक्वाडोर में इसकी चर्चा जोरो पर चल रही है। माफेर चुनाव जीतकर इक्वाडोर में सिमोन बोलिवर (Simón Bolívar) की मेयर बनी।
माफेर ने चुनाव प्रचार के दौरान कैंपेन का खर्च अपनी ग्लैमरस तस्वीरें बेचकर उठाया था।
मॉडल ने बताया कि वह हर हाल में मेयर पद का चुनाव जीतना चाहती थी, इसलिए उन्होंने पैसे जुटाने के लिए ग्लैमरस तस्वीरे ऑनलाइन बेची और इन्हीं पैसों से चुनाव कैंपेन का खर्च उठाया। मॉडल ने कहा कि चुनाव कैंपेन के दौरान उन्होंने काफी मेहनत की थी।
माफेर ने कहा, उन्होंने मेयर बनने के लिए मॉडलिंग के करियर छोड़ दिया है। वह मेयर बनने से पहले इक्वाडोर की पॉपुलर मॉडल भी चुकी हैं। माफेर मॉडल होने के साथ-साथ ब्यूटी सलून का भी काम करती हैं और उनके पास पत्रका की भी डिग्री है।
जब माफेर मेयर का चुनाव के लिए कैंपेनिंग कर रही थी तब उन्हें मजबूत दावेदार नहीं मान रहा था। लेकिन, चुनाव में जीत हासिल करने के बाद माफेर ने लोगों के दावों गलत साबित कर लिया।
मेयर का चुनाव जीतने के बाद माफेर ने सोशल मीडिया पर अपनी जीत का ऐलान किया और अपने क्षेत्र को लोगों को वोट देने के लिए शुक्रिया कहा। माफेर ने अपनी जीत को किसान, मजदूरों, युवाओं की जीत बताया।