Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में होली और जुमे को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM और SP निकले सड़कों पर

होली और जूमे को लेकर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सड़कों पर निकल कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में होली और जुमे को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM और SP निकले सड़कों पर

महराजगंज: होली और जुमे के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा का एहसास करने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण और फ्लैग मार्च किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भिटौली, परतावल, श्यामदेउरवा सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों बड़हरा बरईपार, मोहम्मदा और बुधिराम आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने एसडीएम और सीओ सदर के साथ परतावल बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को होली के दृष्टिगत लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने ड्यूटी प्वाइंट पर रहने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को अराजक तत्वों से कठोरता से निपटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि होली और जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराएं।

उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात करने और संदिग्ध तत्वों की कड़ी निगरानी का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया पर अफवाह अथवा घृणा फैलाने का प्रयास करता है, तो तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह समेत संबंधित थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version