महराजगंज: राजस्व संग्रह की समीक्षा बैठक में एडीएम ने दिये ये बड़े निर्देश

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में राजस्व संग्रह एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा में एडीएम ने संबंधी अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

राजस्व संग्रह की समीक्षा में बोले एडीएम
राजस्व संग्रह की समीक्षा में बोले एडीएम


महराजगंज: अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।

अपर जिलाधिकारी ने आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी व ई ग्रेड कदापि स्वीकार्य नहीं है।

यह भी पढ़ें | लेहड़ा मंदिर पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

सभी विभाग आज रात तक प्राप्त होने वाले आवेदनो पर सम्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारित करें। विभागाध्यक्ष स्वयं अपनी निगरानी में डाटा फीडिंग का कार्य सुनिश्चित करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए धारा 24, धारा 34, धारा 116 में 06 माह और 01 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करते हुए शून्य करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई, ADO पंचायत और पूर्ति निरीक्षक समेत चार को चेतावनी

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने पोर्टल को आज सतत रूप से देखते रहें, ताकि डाटा फीडिंग में शिथिलता अथवा त्रुटि के कारण जनपद की रैंकिंग विपरीत रूप से प्रभावित न होने पाए।

समीक्षा मे सभी एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार