अतिरिक्त महानिदेशक बी दयानंद बेंगलुरु के नए पुलिस आयुक्त बने, जानिये उनके बारे में

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सी एच प्रताप रेड्डी का तबादला कर दिया और उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) बी दयानंद को नियुक्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2023, 4:13 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सी एच प्रताप रेड्डी का तबादला कर दिया और उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) बी दयानंद को नियुक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेड्डी को आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, सरकार ने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के यातायात विशेष आयुक्त डॉ एम ए सलीम को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया।

सीआईडी ​​का नेतृत्व करने वाले एडीजीपी के वी शरत चंद्र को एडीजीपी (इंटेलिजेंस) नियुक्त किया गया है।

Published : 

No related posts found.