Jharkhand: अडाणी पावर के बिजली घर की 800 मेगावॉट की पहली इकाई चालू

अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने झारखंड स्थित तापीय बिजली घर में 800 मेगावॉट की इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है।

Updated : 7 April 2023, 6:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने झारखंड स्थित तापीय बिजली घर में 800 मेगावॉट की इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है।

अडाणी समूह की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि 1,600 मेगावॉट क्षमता वाली परियोजना की दूसरी इकाई भी पूरी होने वाली है और इसके जल्द चालू होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा, “झारखंड के गोड्डा स्थित अडाणी पावर (झारखंड) लिमिटेड (एपीजेएल) की 800-800 मेगावॉट की दो इकाइयों वाली अत्याधुनिक बिजली परियोजना की पहली इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है।’’

अडाणी पावर की पूर्ण अनुषंगी एपीजेएल 25 साल के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत पहली इकाई से 748 मेगावॉट बिजली बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को देगी।

बयान के अनुसार, “एपीजेएल ने छह अप्रैल, 2023 से बिजली खरीद समझौते के तहत वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है।”

Published : 
  • 7 April 2023, 6:36 PM IST

Related News

No related posts found.