अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भारतीय फिल्म उद्योग को लेकर दिया ये बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने स्थानीय विषय-वस्तु के साथ वैश्विक स्तर पर जाने का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रगति कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अभिनेता आयुष्मान खुराना
अभिनेता आयुष्मान खुराना


मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने स्थानीय विषय-वस्तु के साथ वैश्विक स्तर पर जाने का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रगति कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऑस्कर विजेता फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ का उदाहरण देते हुए अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मनुष्य और जानवर के बीच का बंधन भारत को अकादमी पुरस्कार दिलाएगा।

यहां फिक्की फ्रेम्स के 23वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में खुराना ने कहा, “दस साल पहले मैं केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के तिराहे पर स्थित इस वन्यजीव अभ्यारण्य में गया था और मैंने मनुष्य और जानवर के बीच के रिश्ते को पहली बार देखा था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि 2023 में उस रिश्ते के बारे में दुनियाभर में चर्चा होगी और हमें ऑस्कर मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “जितना अधिक हम अपनी जड़ों से जुड़े रहेंगे, उतना ही हम आगे बढ़ेंगे। हम जितने अधिक स्थानीय होते हैं, उतने ही अधिक वैश्विक होते हैं। हमारा फिल्म उद्योग वैश्विक महानता के शिखर पर है। मैं ऐसे समय में रहने के लिए भाग्यशाली हूं जहां विश्व संस्कृति के रूप में आपस में घुलने मिलने वाले एक पात्र के रूप में हो गया है।”

पिच्चानवें अकादमी पुरस्कार में कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता था। वहीं निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया था।










संबंधित समाचार