WFI vs Wrestler Dispute: सिर्फ इस्तीफा नहीं कार्रवाई चाहिये

डीएन ब्यूरो

तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने पहलवानों और खेल मंत्रालय की बैठक के बाद गुरुवार को कहा कि वे सिर्फ भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का इस्तीफा नहीं बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी चाहते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हड़ताल पर बैठे भारतीय पहलवान
हड़ताल पर बैठे भारतीय पहलवान


नयी दिल्ली: तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने पहलवानों और खेल मंत्रालय की बैठक के बाद गुरुवार को कहा कि वे सिर्फ भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का इस्तीफा नहीं बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी चाहते हैं।

विनेश ने यहां जंतर-मंतर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "यह कुश्ती का दुर्भाग्य होगा अगर देश की बेटियां सामने आयेंगी और बतायेंगी कि हमारे साथ क्या हुआ था।

हम देश के प्रधानमंत्री से उम्मीद कर रहे हैं कि देश की बेटियों को इतना मजबूर न किया जाये कि हमें यह काला दिन देखना पड़े। (वार्ता)










संबंधित समाचार