Triple Murder in UP: यूपी के कौशांबी में तिहरे हत्याकांड में थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कथित तौर पर भूमि विवाद के चलते एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या के लगभग दो सप्ताह बाद क्षेत्र के थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 October 2023, 1:46 PM IST
google-preferred

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कथित तौर पर भूमि विवाद के चलते एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या के लगभग दो सप्ताह बाद क्षेत्र के थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से रविवार को यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि संदीपन घाट के थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह और हर रायपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग सिंह को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब भुवनेश चौबे को संदीपन घाट थाना प्रभारी और उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार को हर रायपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में 14 सितंबर को कथित तौर पर घर में सो रहे दलित समुदाय के शिवशरण (30), उनकी पत्नी बृजकली (25) और उनके ससुर होरीलाल (60) की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने कई घरों में आग लगा दी थी और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के दल पर पथराव भी किया था।

Published : 
  • 1 October 2023, 1:46 PM IST

Related News

No related posts found.