धोखाखड़ी से अर्जित धन का चुनाव अभियान में इस्तेमाल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरा अपडेट

तेलंगाना में 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 48-वर्षीय व्यक्ति को धोखाधड़ी करने और उससे अर्जित धन का इस्तेमाल अपने चुनाव अभियान में करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

Updated : 4 July 2023, 8:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तेलंगाना में 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 48-वर्षीय व्यक्ति को धोखाधड़ी करने और उससे अर्जित धन का इस्तेमाल अपने चुनाव अभियान में करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित एक कंपनी की शिकायत पर आरोपी सिद्धार्थ रेड्डी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कहा कि सिद्धार्थ इम्पेक्स के मालिक रेड्डी ने खुद को लौह अयस्क का विक्रेता एवं आपूर्तिकर्ता बताया और शिकायतकर्ता के साथ एक अनुबंध किया। इसके बाद उसने पीड़ित पक्ष को लौह अयस्क की आपूर्ति के लिए आंशिक भुगतान के रूप में 6.57 करोड़ रुपये देने के लिए कहा, लेकिन ऑर्डर की आपूर्ति नहीं की।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था। दिल्ली की एक अदालत ने 2021 में उसे ‘भगोड़ा’ घोषित किया था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल करते हुए, आरोपी को हैदराबाद से पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने धोखाधड़ी की रकम 2014 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए खर्च की थी, जिसमें वह उपविजेता रहा था।'

Published : 
  • 4 July 2023, 8:31 PM IST

Related News

No related posts found.