Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने कबूला श्रद्धा की हत्या का गुनाह, कई लड़कियों से भी संबंध की बात स्वीकारी

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफी टेस्ट में अपनी गुनाह कबूला है। इसके साथ ही उसने कई लड़कियों से भी संबंधों की बात को स्वीकार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2022, 12:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफी टेस्ट में भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में माना है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की और उसके शरीर के अंगों को जंगल में फेंक दिया। उसने कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कबूली है। अब आफताब का नार्को टेस्ट होगा।

जानकारी के मुताबिक पॉलीग्राफी टेस्ट से जुड़े सूत्रों को कहना है कि आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट करने वाले फॉरेंसिक अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आफताब का व्यवहार बिल्कुल समान्य रहा। आफताब ने कहा कि उसने पहले ही पुलिस को सब कुछ बता दिया है। अब एक्सपर्ट आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट बना रहे हैं। यह रिपोर्ट जांच अधिकारी को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट से पुलिस को जांच में सहयोग मिलने की उम्मीद है। अब आफताब का नार्को टेस्ट होगा।

No related posts found.