पुत्री का जाति प्रमाण पत्र लेखपाल ने किया खारिज, पिता ने एसडीएम से की शिकायत, दी भूख हड़ताल की चेतावनी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील के निवासी ने पुत्री के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लेखपाल को आवेदन किया था। लेखपाल के आवदेन खारिज करने पर एसडीएम से शिकायत की गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसडीएम से शिकायत
एसडीएम से शिकायत


निचलौल (महराजगंज): निचलौल तहसील के निवासी दीपक कुमार गोंड पुत्र सुबाष चंद्र निवासी कटहरी खुर्द, तिलपुर ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र के माध्यम से दीपक ने बताया कि हमारी पुत्री अर्पिता का जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में कक्षा छह में प्रवेश कराया गया है।

विद्यालय में आय, निवास व जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने के लिए लेखपाल के यहां आवेदन किया गया था।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी में नया मोड़, लेखपालों ने की ये बड़ी घोषणा

आय, निवास तो बन गया किंतु गोंड जाति का प्रमाण पत्र लेखपाल ने खारिज कर दिया है। तहसीलदार भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हमारी बच्ची के शिक्षा के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवैध निर्माण गिरवाने गए SDM को उग्र ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर लेकर खदेड़ा, ऐसे बची जान, जानिये पूरा मामला

पीड़ित दीपक ने उपजिलाधिकारी निचलौल को प्रार्थना पत्र देकर गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया है।

दीपक ने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा कि अगर 21 अप्रैल तक जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ तो 22 अप्रैल से अनवरत भूख हड़ताल की जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।










संबंधित समाचार