Maharashtra: पुणे-औरंगाबाद के बीच राज ठाकरे का काफिला हादसे का शिकार, 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का काफिला पुणे से औरंगाबाद जाते समय रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया। काफिले की 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का काफिला पुणे से औरंगाबाद जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में काफिले में शामिल 10 गाड़ियां टक्कर लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
राहत की बाच यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत और जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि काफिल में शामिल अभिनेता केदार शिंदे और अंकुश चौधरी की कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया।
बता दें कि महाराष्ट्र डे के अवसर पर नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को आज औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। 16 शर्तों के साथ उनको इस जनसभा की अनुमति मिली है। बताया जा रहा है कि राज ठाकरे इसी जनसभा के लिये निकले थे लेकिन रास्ते में उनके काफिले की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई।