Accident in Raebareli: इलाज के लिए जा रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, दो घायल
रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

रायबरेली: जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों लोग एक बीमार बच्ची को दवा दिलाने के लिए लालगंज जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जतुवा टप्पा पहुंचाया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्नाव जिले के छोटा खेड़ा मवई निवासी संदीप (28) पुत्र इंद्र राज और अंकित कुमार सुखदेव (22) बाइक पर सवार होकर एक बीमार बच्ची को दवा दिलाने लालगंज जा रहे थे। जब वे गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के गुझरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: रायबरेली में दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, 1 चालक की मौत दूसरा घायल
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना होते ही मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुवा टप्पा भेजा। वहां तैनात डॉक्टर राजकिशोर तिवारी ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जांच के दौरान संदीप की हालत गंभीर पाई गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने पिकअप के खिलाफ की कार्रवाई शुरू
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना करने वाली पिकअप का नंबर नोट कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Accident in UP: नींद के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, स्लीपर बस ट्रक से टकराई, 20 श्रद्धालु घायल