Accident in Jammu : जम्मू-कश्मीर के डोडा में निजी कार चिनाब नदी में गिरी, एक की मौत, दो लापता

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक निजी कार के सड़क से फिसलकर चिनाब नदी में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य यात्री लापता हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 November 2024, 12:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक निजी कार के सड़क से फिसलकर चिनाब नदी में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य यात्री लापता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 8.30 बजे खंडोटे गांव के पास हुई और लापता लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि तीन व्यक्ति - रंजीत कुमार (25) और उनके रिश्तेदार बेली राम (60) और पूरन देवी (60) - चर्या गांव से जम्मू जा रहे थे, तभी कार नदी में गिर गई। नदी में गिरने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था।

Published : 
  • 30 November 2024, 12:10 PM IST