Accident In Delhi: सड़क दुर्घटना में व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत

पश्चिमी दिल्ली में मंगलवार तड़के एक कार ने स्कूटर को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 7:35 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में मंगलवार तड़के एक कार ने स्कूटर को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजौरी गार्डन इलाके में हुई इस दुर्घटना में व्यक्ति की पत्नी घायल हो गई।

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि हादसे में एक कार ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो बच्चे दोपहिया वाहन पर सवार थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दिनेश वासन और उनके आठ वर्षीय बेटे दक्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल उनके आठ महीने के बेटे ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि दिनेश वासन की पत्नी प्रीति (32) का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि दिनेश पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में फर्नीचर का कारोबार करते थे और उत्तम नगर में दाल मिल रोड पर अपने परिवार के साथ रहते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनेश पत्नी और बच्चों के साथ रमेश नगर में अपने माता-पिता से मिलने के बाद घर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है।