एक्सेंचर डेढ़ साल में 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता और परामर्श कंपनी एक्सेंचर अगले डेढ़ साल में 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली:सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता और परामर्श कंपनी एक्सेंचर अगले डेढ़ साल में 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
कम बुखार समेत इन बीमारियों में न करें एंटीबायोटिक का इस्तेमाल, पढ़ें आईसीएमआर के ये दिशा-निर्देश
एक्सेंचर में इस समय लगभग सात लाख लोग नौकरी करते हैं, जिनमें से तीन लाख भारत में हैं। भारत में किसी भी कंपनी के कर्मियों का सर्वाधिक आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें |
Wipro का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 3,074 करोड़ रुपये पर
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विशेष रूप से अपनी रणनीतिक वृद्धि को सहयोग देने के लिए भर्तियां जारी रखीं, वहीं हमने लागत कम करने के लिए अपने संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्रवाई शुरू की। अगले 18 महीनों में इसके तहत लगभग 19,000 लोगों (इस समय कुल कर्मियों का 2.5 प्रतिशत) को निकाला जा सकता है।