एक्सेंचर डेढ़ साल में 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता और परामर्श कंपनी एक्सेंचर अगले डेढ़ साल में 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2023, 7:53 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली:सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता और परामर्श कंपनी एक्सेंचर अगले डेढ़ साल में 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक्सेंचर में इस समय लगभग सात लाख लोग नौकरी करते हैं, जिनमें से तीन लाख भारत में हैं। भारत में किसी भी कंपनी के कर्मियों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विशेष रूप से अपनी रणनीतिक वृद्धि को सहयोग देने के लिए भर्तियां जारी रखीं, वहीं हमने लागत कम करने के लिए अपने संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्रवाई शुरू की। अगले 18 महीनों में इसके तहत लगभग 19,000 लोगों (इस समय कुल कर्मियों का 2.5 प्रतिशत) को निकाला जा सकता है।

No related posts found.