महाराष्ट्र में ACB की छापेमारी, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रत्नागिरि जिले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक राजन साल्वी के कई परिसरों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में उनके तथा उनके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ACB की छापेमारी
ACB की छापेमारी


मुंबई: महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रत्नागिरि जिले में शिवसेना (UBT) विधायक राजन साल्वी के कई परिसरों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में उनके तथा उनके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एसीबी की ठाणे इकाई की एक टीम ने जिले में साल्वी से जुड़े पांच परिसरों में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Government: सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी विधायकों के तरफ से मुकुल रोहतगी ने दी अपनी दलील

साल्वी राजापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट से हैं।

यह भी पढ़ें: धमकी के बाद पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई 

यह भी पढ़ें | अयोग्यता मामले पर सुनवाई शनिवार और रविवार को भी होनी चाहिए: शिवसेना (यूबीटी)

अधिकारी ने बताया कि साल्वी, उनकी पत्नी और बेटे ने 3.53 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कथित तौर पर अधिक है।

उन्होंने बताया कि साल्वी, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार