Punjab: अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट करीब छह किलोग्राम हेरोइन बरामद
पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान के दौरान तरनतारन में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन अलग-अलग स्थानों से 5.92 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान के दौरान तरनतारन में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन अलग-अलग स्थानों से 5.92 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
सीमा पार के तस्कर अपना रहे नये उपाय, ड्रोन से गिराया गया हेरोइन, बीएसएफ ने पंजाब में इस तरह किया बरामद
पंजाब के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) गौरव यादव ने ट्वीट किया, “सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। तरनतारन पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर 5.92 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के पास तीन अलग-अलग स्थानों से यह हेरोइन बरामद की गई है।”
यह भी पढ़ें |
BSF ने पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर से आठ किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की
उन्होंने कहा कि इस संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और आगे जांच की जा रही है।