तलवार दंपति 4 साल बाद जेल से रिहा

डीएन ब्यूरो

चार साल तक 'बेगुनाही' की सजा काटने के बाद आखिरकार आरूषि के माता-पिता डासना जेल से आज रिहा हो गये।

जेल से बाहर निकलते तलवार दंपति
जेल से बाहर निकलते तलवार दंपति


 नई दिल्ली: आरूषि हत्याकांड में इलाहबाद हाईकोर्ट द्वारा निर्दोष करार दिये जाने के तीन दिनों बाद आज आरुषि के माता-पिता डॉ. राजेश और नूपुर तलवार डासना जेल से रिहा हो गये हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए तलवार दंपति को आरुषि-हेमराज मर्डर केस से बरी कर दिया था। गाजियाबाद CBI कोर्ट से राजेश और नूपुर का रिहाई ऑर्डर जारी हो गया।

यह भी पढ़ें | आरूषि हत्याकांड में तलवार दंपति हुए बरी

नूपुर तलवार के पिता ने बताया कि आरुषि की हत्या के बाद से कभी दिवाली का त्योहार नहीं मनाया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के चक्करों से दूर रहकर वह अब एक सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। डासना के जेलर ने बताया कि तलवार दंपती ने जेल में मुफ्त में चिकित्सा सेवाएं दीं हैं जिसकी फीस करीब 49,500 रुपए होती और तलवार दंपती ने जेल में सजा काटने के मेहनताना को भी लेने से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें | तलवार दंपति को मिला संदेह का लाभ

2008 में नोएडा में हुए चर्चित आरूषि हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस मर्डर केस की गुत्थी अब भी उलझी हुई है। गुरूवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में अहम फैसला सुनाते हुए तलवार दंपति को बरी कर दिया। कोर्ट ने साथ ही आरूषि के माता-पिता डॉ.  राजेश तलवार और नूपुर तलवार की उम्रकैद की सजा को भी रद्द कर दिया है।   तलवार दंपति ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। 26 नवंबर, 2013 को उनको सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।










संबंधित समाचार