हिंदी
पंजाब और दिल्ली के चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने जा रही है गुजरात के आगामी चुनाव में आप कुछ चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
नई दिल्ली: गुजरात में चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने की संभावना के सवाल के बीच आम आदमी पार्टी ने अब अपना रुख साफ कर दिया है आप का कहना है कि वह उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे जहां उनके जीतने की संभावना ठीक ठाक है। एक तरफ प्रदेश में पार्टी के नेताओं का एक वर्ग चुनाव लड़ने के खिलाफ है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ को लगता है कि उसे सभी सीटों पर किस्मत आजमानी चाहिए। एक तीसरा वर्ग है जिसकी राय है कि उसे कुछ चुनिंदा सीटों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इन पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए।

पार्टी की गुजरात इकाई के प्रभारी गोपाल राय ने राज्य के नेताओं के साथ दो दिन तक बैठक की जहां मौजूदा राजनीतिक हालात, कांग्रेस की संभावनाओं, मुख्य विपक्ष और किसानों से जुड़े मुद्दों समेत कई पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बता दें की गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
No related posts found.
No related posts found.