Delhi Election Result: शुरुआती रुझानों में AAP को पूर्ण बहुमत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के सभी 21 सेंटरों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना में शुरुआती रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी काफी आगे चल रही है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस अभी भी उम्मीद जताई हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के ऑफिस में
मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के ऑफिस में


नई दिल्लीः शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल चुका है, चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 45 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी ने 19 सीटों पर बढ़त बनाई है। 

कांग्रेस का अभी तक खाता खुलता नहीं दिख रहा है। शहादरा से रामनिवास गोयल आगे चल रहे हैं, ओखला से अमानतुल्ला खान आगे हैं। विश्वासनगर सीट से बीजेपी के ओपी शर्मा आगे चल रहे हैं। कपिल मिश्रा, तेजिंदर सिंह बग्गा और अलका लांबा जैसे चर्चित चेहरे पीछे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें | मनीष सिसोदिया ने खाली किया सरकरी बंगला, जानिये नया पता

मालवीय नगर से आप के सोमनाथ भारती ने शुरुआती बढ़त बनाई है। संगम विहार से पूनम आजाद पीछे चल रही हैं। राजेंद्र नगर से आप के राघव चड्ढा आगे हैं। ओखला से अमानतुल्ला खान आगे हैं। हरिनगर से भाजपा के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा आगे हैं। कांग्रेस के हारुन युसुफ बल्लीमारान से आगे हैं। चांदनी चौक से अल्का लांबा पीछे हैं। कपिल मिश्रा माडल टाउन से पीछे हैं।

भाजपा के उम्मीदवार करावल नगर , कृष्णानगर, बदरपुर, घोंडा, मोतीनगर, बिजवासन और दिल्ली कैंट से आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, मनीष सिसोदिया से इस्तीफे की मांग, जमकर नारेबाजी










संबंधित समाचार