‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ शो में डेब्यू करेंगी आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े, जानिये इसकी कहानी

सीरियल ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ से बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े पहली बार अपना टीवी डेब्यू करेंगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 May 2022, 6:43 PM IST
google-preferred

मुंबई: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'दिया और बाती हम' के निर्माता शशि और सुमित प्रोडक्शन तथा स्टार प्लस चैनल मिलकर 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' शो लेकर आ रहा है, जिसका प्रोमो टीवी पर आने के बाद से ही शो का मुख्य किरदार बन्नी चर्चा का विषय बन चुकी है।

'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के कारण दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। यह शो 'बन्नी' नाम की एक लड़की के बारे में है, जो घर का खाना बनाकर बांटने से जुड़ा व्यवसाय चलाती है। वह उन लोगों को घर का लज़ीज खाना खिलाती हैं, जो अपने घर से दूर हैं।

इस शो में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े पहली बार अपना टीवी डेब्यू करेंगी। साथ ही वे एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी।

निखत खान हेगड़े ने कहा,“मैं स्टार प्लस के शो 'बन्नी चाउ होम डेलिवरी' में अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूँ। इससे पहले मैंने बड़े पर्दे पर कई किरदार निभाए हैं, लेकिन इस शो के जरिए पहली बार मैं अपने दर्शकों के घरों से उनके दिल तक पहुंचने की कोशिश करूंगी। मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया जहाँ बन्नी हर छोटे शहर की लड़की को अपनी कहानी से कुछ नया करने का हौसला देती है। ”

उन्होंने कहा, “ मुझे उम्मीद है अपने इस ख़ास किरदार में अपना बेस्ट दूंगी और दर्शक मुझे पहली बार छोटे स्क्रीन पर देखकर सराहेंगे। ”

बन्नी के मुख्य किरदार में अभिनेत्री उल्का गुप्ता एक बार फिर लड़कियों में जोश से भरती नजर आऩे वाली है। शो में प्रविष्ट मिश्रा भी अपने बिलकुल नये किरदार में दिखाई देंगे। वह विशेष रूप से मानसिक तौर पर विकलांग व्यक्ति का किरदार निभाएंगे।

यह शो 30 मई से सोमवार से शनिवार रात नौ बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। (यूनिवार्ता)

Published : 
  • 28 May 2022, 6:43 PM IST

Related News

No related posts found.