आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पर मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर में आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद निखिल चपराना और कुछ अन्य लोगों पर एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मामला सामने आने के बाद इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुकदमा दर्ज (फाइल फोटो)
मुकदमा दर्ज (फाइल फोटो)


दक्षिण-पूर्वी दिल्ली: जैतपुर में आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद निखिल चपराना और कुछ अन्य लोगों पर एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मामला सामने आने के बाद इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फिलहाल इस बारे में चपराना की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें | मेरठ मे दर्द से तड़पता रहा मासूम, तीमारदारों को दौड़ाकर पीटते रहे डॉक्टर, मुकदमा दर्ज तीन जूनियर डॉक्टर निलंबित

जैतपुर निवासी धीरज कुमार ने दावा किया कि एक बीमार गाय के बारे में एक वीडियो को लाइवस्ट्रीम करने के बाद आरोपी निगम पार्षद निखिल चपराना ने उसके साथ मारपीट की। युवक ने आरोप लगाया कि बीमार गाय को क्षेत्र से हटाने के लिए आप पार्षद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

धीरज कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि चपराना को जानने वाला एक व्यक्ति विशाल उसे शिकायत दर्ज कराने में मदद करने के बहाने पार्षद के कार्यालय ले गया। कार्यालय में चपराना समेत चार लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की। धीरज कुमार ने दावा किया कि आरोपी ने उससे 23,000 रुपये भी लिए। धीरज ने इस घटना के सिलसिले में निखिल चपराना, यश चपराना, विशाल और साहिल को नामजद किया है। प्राथमिकी के मुताबिक, उन्होंने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें शिकायतकर्ता को मोहित चोकन के खिलाफ बोलने के लिए मजबूर किया गया।

यह भी पढ़ें | बिना परमिट हानिकारक रसायन रखने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, धीरज वहां से भाग निकला और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।










संबंधित समाचार