Site icon Hindi Dynamite News

Kasganj: तालिबानी सजा से युवक कांपा, अब सोच समझ के करेगा चोरी

यूपी के कासंगज में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। युवक पर कॉपर का तार चोरी करने का आरोप है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kasganj: तालिबानी सजा से युवक कांपा, अब सोच समझ के करेगा चोरी

कासगंज: जिले में आज सुबह युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने युवक को मुक्त कराकर बंधक बनाकर मारपीट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। युवक पर विधुत ट्रांसफार्मर का कॉपर का तार चोरी करने का आरोप था। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर पीड़ित युवक को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास काॉलोनी (Awas Vikas Colony) स्थित अहिल्या बाई पार्क के पास का है। बताया जा रहा है कि आवास विकास कॉलोनी निवासी हरीश शुक्ला के यहां भिटोना गांव (Bhitaona Village) निवासी जयप्रकाश पुत्र नन्नू नौकरी करता था। शुक्ला विधुत विभाग में ठेकेदारी करता है। उसके यहां फुंके हुए विधुत ट्रांसफार्मर ठीक कराये जाते हैं। 

 कॉपर तार की चोरी का था आरोप 
पेड़ से बंधे युवक पर आरोप था कि उसने ट्रांसफार्मर का कॉपर तार चोरी कर बेच दिया था। इसी बात को लेकर हरीश शुक्ला ने जयप्रकाश से पहले मारपीट की और घर के बाहर पेड़ से बांध दिया। युवक रहमत की भीख मांगता रहा, लेकिन हरीश शुक्ला का कलेजा नहीं पसीजा और उसने तालिबानी सजा दी। 

इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने दिया बयान
इस मामले में इंस्पेक्टर लोकेश भाटी (Lokesh Bhati) ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी। पेड़ से बंधे युवक को मुक्त करा कर मारपीट करने वाले हरीश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।

Exit mobile version