महराजगंज: इंडियन बाइक पर फ़र्जी नेपाली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था शातिर चोर, पुलिस ने ऐसे पकड़ा, पढ़िए रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

फ़र्जी नेपाली नंबर प्लेट लगाकर एक बाइक चोर घूम रहा था जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

फोटो काल्पनिक
फोटो काल्पनिक


परसामलिक (महराजगंज): परसामलिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध नेपाली नंबर प्लेट की बाइक को रुकवाया, जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त बाइक महराजगंज के एक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड पाया गया, पुलिस ने बाइक समेत चालक को हिरासत मे ले लिया।

चेकिंग के दौरान धराया शातिर
मिली जानकारी अनुसार परसामलिक थाने की पुलिस भारत- नेपाल बॉर्डर रोड पर वाहन की चेकिंग कर रहीं थीं तभी रेहरा गांव के तरफ से एक युवक बाइक से आता दिखा जो पुलिस को देखकर उल्टे भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को रोका फिर उसके पास  नेपाली नंबर प्लेट लु 2 प 8751 लगी बाइक के कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने चेसिस नंबर से ई चालान पर सर्च किया तो वाहन संख्या यूपी 56 डब्लू 4109 माडल हीरो महराजगंज के एक व्यक्ति के नाम से पंजीकृत पाया गया।
जुर्म कबूला
पुलिस ने जब अपने तेवर से युवक से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने एक साल पहले बाइक महराजगंज जिले से चुराना स्वीकार्य किया।
दर्ज किया मुक़दमा
मामले मे पुलिस ने युवक रियाज पुत्र मोहम्मद सागीर निवासी निपनिया थाना परसामलिक के खिलाफ मु0अ0सं0 00 15 भा0द0वि0 1860 की धारा 41/411/467/468/420 के तहत मुक़दमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।










संबंधित समाचार