Govt Jobs: मैट्रिक पास हैं तो आपके लिए ही है ये सरकारी नौकरी, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि

अगर आपका भी सपना है सरकारी नौकरी पाना । और आप है केवल मैट्रिक पास, तो आपको निराश होने की जरूरत नही है । डाइनामाइट न्युज लेकर आया है सरकारी नौकरीयों की पुरी जानकारी। जिसको जानकर आप बन सकते है अधिकारी से लेकर जज तक। जानें क्या है पुरी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर..

Updated : 16 September 2019, 5:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का सपना देश का हर युवा देखता है। सरकारी नौकरी में मिलने वाली सुरक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा इसके मुख्य कारण है। प्राईवेट सेक्टर का विस्तार और स्टार्ट अप जैसे रोजगार कार्यक्रमों के होने के बावजूद, सरकारी नौकरीयों का अपना आकर्षण है। आईये जानते है इस समय कहाँ है , कितनी नौकरी की वैकेन्सी,और कैसे करें आवेदन-

यह भी पढ़ें: यहां निकली है 18 साल के लोगों के लिए सरकारी नौकरी, जानें अप्लाई करने का तरीका

विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय, नई दिल्ली
पद का नाम- ग्रुप सी(गैर-राजपत्रित)
पदों की संख्या- 14
अंतिम तिथि- 14 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- मैट्रिकुलेशन/ITI/डिप्लोमा
वेबसाईट- http//handicrafts.nic.in

यह भी पढ़ें: 10वीं,12वीं पास छात्रों के लिए निकली बम्पर वैकेंसी,जाने आवेदन की अंतिम तिथि

एम्स ऋृषिकेश भर्ती
पद का नाम- फैकेल्टी पद
पदों की संख्या- 50
अंतिम तिथि- 31अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- एमसीआई से मान्यता प्राप्त कार्य प्रमाण पत्र
वेबसाईट-http://aiimsrishikesh.edu.in

यह भी पढ़ें: 8वीं, 12वीं पास वालों के लिए निकली बम्पर वैकेन्सी , जानें आवेदन की आखिरी तिथि

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC)
पद का नाम- विविध
पदों की संख्या- 1140
अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- स्नातक
वेबसाईट- jssc.nic.in

यह भी पढ़ें: 7वीं पास वालों के लिए निकली बंपर वैकेन्सी, स्पोर्टस कोटा में भी विशेष अवसर

दिल्ली डिस्ट्रिक कोर्ट,दिल्ली
पद का नाम- जूनियर न्यायिक सहायक
पदों की संख्या- 161
अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- LLM
वेबसाईट- delhihighcourt.nicin

Published : 
  • 16 September 2019, 5:22 PM IST

Advertisement
Advertisement