

जिले के सिखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों की मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर: जिले के सिखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इमरान (20) और गुलशाद (15) मोटरसाइकिल से जानसठ जा रहे थे कि रास्ते में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के निराना गांव के पास खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
No related posts found.