गोरखपुर में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत, इलाके में सनसनी, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत
व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति मौत से आस- पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति का शव पेड़ के नीचे पाया गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना गोरखपुर जिले में सहजनवा थाना अंतर्गत के नगर पंचायत घघसरा के जसुलीपार सिवान के डुमरी चौराहे की है। यहां नहर के उत्तर पेड़ के नीचे व्यक्ति शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची घघसरा और सहजनवां पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई थी। 

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी डेलई उम्र लगभग 55 वर्ष के रूप में हुई। सूत्रों के अनुसार डेलई पांच दिन पहले किसी बात को लेकर घर से नाराज होकर निकला था। तभी से वह अपने घर वापस नहीं आया। रविवार सुबह गांव के बच्चे सिवान में बकरी चराने गये थे।

सिवान में मृत पड़े व्यक्ति को देखकर शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक की पहचान कर के परिजन पुलिस को सूचित किया। मृतक के परिजन शव को घर उठा ले गए थे। मृतक के गले पर काला निशान पड़ा देख लोग हत्या कि आशंका जता रहे हैं। 

इस घटना में जहां मृतक का शव मिला उस स्थान पर शराब के कई पाउच, पानी का खाली बोतल, हवाई चप्पल पड़ी थी। जानकारी के मुताबिक मृतक के दो बेटे, तीन बेटी हैं। जिसमें से एक बेटा और एक बेटी का विवाह हो चुका है। 

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि बाडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना की आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार