Jharkhand: जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति को गवानी पड़ी जान, ले रहा था सेल्फ़ी

डीएन ब्यूरो

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को जंगली हाथी के हमले में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत
जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत


सरायकेला: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को जंगली हाथी के हमले में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सरायकेला के मंडलीय वन अधिकारी आदित्य नारायण ने बताया कि घटना दोपहर में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एक जंगल के पास हुई।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के तेतुलिया के असरफुल हक के रूप में की गई है, जो एक फेरीवाला था।

नारायण ने बताया कि हक हाथी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि वन अधिकारी मौके पर हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हाथी ने हमला क्यों किया।

उन्होंने बताया कि शव को सरायकेला के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।










संबंधित समाचार