यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, सत्संग में भगदड़ से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई बच्चे और महिलाओं शामिल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में मंगलवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। यहां सत्संग में भगदड़ से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2024, 4:47 PM IST
google-preferred

हाथरस: जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सत्संग में भगदड़ से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गये हैं। मृतकों में बच्चों और महिलाओं की ज्यादा संख्या है। बड़ी संख्या में लोग बेहोश और घायल बताये जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हाथरस के रतिभानपुर पुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मच गई। जिसके बाद तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। 

घटना में मारे गये 27 शव एटा मेडिकल कॉलेज लाये गये है। जिनमें 25 पुरूष व 2 महिलाएं शामिल हैं।

इस हादसे में अभी कई और लोगों के मरने की आशंका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने इस हादसे की पुष्ठि की है। उन्होंने अब तक 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

Published :