Uttar Pradesh: यूपी के अफसरों ने किया गजब कारनामा, जानिये हैरान करने वाला मामला

आगरा के खंदौली में गंगा देवी के साथ जो कुथ हुआ, उसे जानकर हर कोई हैरान रह जायेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जीवित महिला को सरकारी रिकॉर्ड्स में मृत दिखा दिया गया। इसके परिणामस्वरूप, उसे मिलने वाली विधवा पेंशन भी रोक दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब खंदौली की निवासी गंगा देवी को उसकी विधवा पेंशन नहीं मिली। गंगा देवी ने जब इसका कारण जानने की कोशिश की, तो उसे पता चला कि जिला प्रोबेशन विभाग ने उसे कागजों में मृत घोषित कर दिया था।

मृत होने का बनाया रिकॉर्ड

गंगा देवी को विधवा पेंशन न मिलने के बाद जब उसने प्रशासन से इस मामले की जानकारी जुटाई, तो यह तथ्य सामने आया कि जिला प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों ने ग़लत तरीके से उसके मृत होने का रिकॉर्ड बना दिया था।

इसके बाद गंगा देवी ने मामले को हल करने के लिए ब्लॉक प्रमुख से मदद मांगी। ब्लॉक प्रमुख ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और तत्काल मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को मामले से अवगत कराया।