Bihar: अररिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल

बिहार के अररिया में सोमवार की सुबह हुए एख भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 August 2021, 11:02 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार के अररिया में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को इलाज के लिये पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ट्रक और पैसेंजर ऑटो की टक्कर के कारण यह सड़क दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गये और मौके पर चीख पुकार मच गई।  

जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा नगर थाना क्षेत्र के बालू चौक पेट्रोल पंप के पास हुआ। पुलिस के अनुसार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो में सवार 4 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं 6 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए घायल हैं,जिनका पूर्णिया में इलाज चल रहा है। 

हादसे का शिकार हुआ ऑटो पूर्णिया से अररिया की ओर आ रहा था जबकि ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था। आमने सामने की यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर से भरे ऑटो के परखच्चे उड़ गये। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगी की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ, एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य में जुट गई।

हादसे में मारे गये लोगों की पहचान रामपुर कोदरकट्टी के नुनूलाल ऋषि, कमलदाह के सुशीला देवी, पूर्णिया महेन्द्रपुर के मीनाक्षी कुमारी और गौरव कुमार और महावती देवी के रुप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान रामपुर कोदरकट्टी की सुमन देवी, राजकुमारी, दीपक कुमार ऋषि, फुल कुमारी, कमलदाहा के सुशील ऋषिदेव, रानीगंज रहड़िया के मिथुन ऋषिदेव के रुप में हुई है। 

Published : 
  • 9 August 2021, 11:02 AM IST

Related News

No related posts found.