बिजनौर में जंगल में गयी युवती को बाघ ने हमला कर मार डाला

बिजनौर के अमानगढ़ बाघ अभयारण्य क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा और पत्ते लेने गयी एक युवती को बाघ ने हमला कर मार डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 6:39 PM IST
google-preferred

बिजनौर (उप्र) :  बिजनौर के अमानगढ़ बाघ अभयारण्य क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा और पत्ते लेने गयी एक युवती को बाघ ने हमला कर मार डाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अमानगढ़ बाघ अभयारण्य के झिल्लूखाता कंपार्टमेंट पांच में सोमवार को एक बाघ ने हमला कर वन गुर्जर मासूम अली की पुत्री शाबूरा (20) को मार डाला।

बताया जा रहा है कि शाबूरा अपनी मां हुस्नबीबी और कुछ अन्य लोगो के साथ वन क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लेने गयी थी। बाकी लोग पेड़ से पत्ते और लकड़ी तोड़ रहे थे और शाबूरा उन्हें एकत्र कर रही थी तभी बाघ उसकी गर्दन पकड़ खींच कर ले गया।

उसकी मां और अन्य लोगो के शोर मचाने पर बाघ शाबूरा को छोड़़कर भागा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

डीएफओ ने बताया कि वनकर्मी हमलावर बाघ की तलाश कर रहे हैं।

 

No related posts found.