Pune: कोविशिल्ड बना रही सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी आग, अंदर फंसे कई लोग

डीएन ब्यूरो

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर आग लग गई हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



पूणेः एक ओर देश कोरोना वैक्सीन मिलने की खुशी मना रहा था, वहीं दूसरी ओर एक बड़ी और बुरी खबर आई है। 

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर आग लग गई हैं। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, और आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने का कारण और टर्मिनल में कितने लोग फंसे हैं, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है। दूर से ही प्लांट के ऊपर धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना है।










संबंधित समाचार