दिल्ली में किराने की दुकान का ‘डिजिटल’ विज्ञापन बोर्ड हैक, दिखने लगे ‘अश्लील विज्ञापन’ जानिये पूरा मामला

देश की राजधानी दिल्ली में किराने की एक दुकान का एक ‘डिजिटल’ विज्ञापन बोर्ड कथित तौर पर हैक कर लिया गया, जिसके बाद उस पर ‘‘अश्लील’’ विज्ञापन दिखने लगे। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबार

Updated : 26 April 2022, 12:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में किराने की एक दुकान का एक ‘डिजिटल’ विज्ञापन बोर्ड कथित तौर पर हैक कर लिया गया, जिसके बाद उस पर ‘‘अश्लील’’ विज्ञापन दिखने लगे। दुकान के प्रबंधक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। यह विज्ञापन पश्चिम विहार स्थित एक दुकान का था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। 

इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर दुकान का विज्ञापन साझा करने वाले ट्वीट के जवाब में लिखा था, ‘‘ शर्मनाक ! दिल्ली के स्पा में ‘सैक्स रैकेट’ इतना बढ़ गया है कि स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस का स्पा केंद्रों को बिल्कुल डर नहीं है। न सिर्फ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। ’’

दुकान के मालिक ने पुलिस में शिकायत की कि उसके एलईडी बोर्ड को हैक कर लिया गया है और उसके बाद ही ‘स्पा’ से संबंधित यह विज्ञापन इस पर चलने लगा।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पश्चिम विहार वेस्ट थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 292(2) (ए) (अश्लील सामग्री बेचने), 292(2) (डी) (अश्लील सामग्री का विज्ञापन) और 294 (अश्लील गतिविधियां) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Published : 
  • 26 April 2022, 12:40 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.