मथुरा रिफाइनरी में रखरखाव कार्य के दौरान एक संविदा कर्मी की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित भारतीय तेल निगम के तेलशोधक कारखाने में शनिवार को रखरखाव कार्य के दौरान एक संविदाकर्मी मजदूर की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य कर्मचारी बेहोश हो गए।

मथुरा रिफाइनरी(फाइल)
मथुरा रिफाइनरी(फाइल)


मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित भारतीय तेल निगम के तेलशोधक कारखाने में शनिवार को रखरखाव कार्य के दौरान एक संविदाकर्मी मजदूर की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य कर्मचारी बेहोश हो गए।

कारखाने की प्रबंधक डॉ. रेणु पाठक ने बताया कि आज पूर्वान्ह 11.30 बजे रखरखाव का काम कर रहे कुछ संविदाकर्मियों में से एक ओमप्रकाश (35) अचानक बेहोश हो गए। उनके साथ दो अन्य मजदूर बने सिंह व मुकेश भी अचेत हो गए।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश व बने सिंह फरह क्षेत्र के गांजौली गांव जबकि मुकेश अंगनपुरा गांव निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि तीनों को कारखाना परिसर में ही बने प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बने सिंह व मुकेश को सेहत में सुधार के बाद वापस भेज दिया गया। जबकि ओमप्रकाश को कारखाना द्वारा संचालित स्वर्ण जयंती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश को बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट फारवर्ड करने वाला युवक गिरफ्तार

रिफाइनरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत त्यागी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त यूनिट में रखरखाव का काम करते समय वे तीनों कर्मचारी पेट्रोलियम गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। इस घटना में बने सिंह व मुकेश तो उपचार के बाद होश में आ गए, लेकिन ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई।

 










संबंधित समाचार