US Election: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर, जो बाइडेन ने कही ये बड़ी बात

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। इस बीच जो बाइडन ने बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 November 2020, 10:02 AM IST
google-preferred

वॉशिंगटनः अमेरिका में चुनावी जंग जारी है। हर किसी को चुनाव के रिजल्ट का इंतजार है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। 

जो बाइडेन का बड़ा ऐलान
रिजल्ट आने से पहले जो बाइडेन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है- बाइडेन का कहना है कि उनकी सरकार बनने पर अमेरिका वापस से पेरिस एग्रीमेंट में शामिल हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की देर रात तक चली मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हम राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि वह कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह जीत प्राप्त करेंगे। 

पेंसिलवेनिया में जो बाइडन सबसे आगे
बता दें कि इस समय जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया जैसे दो अहम राज्यों में वोटों की गिनती जारी है। बाइडेन ने इस बढ़त के बाद कहा कि उन्हें जीत का भरोसा है, पर यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे अमेरिकी लोकतंत्र और अमेरिकी लोगों की होगी। उन्होंने कहा कि आगे प्रगति के लिए हमें अपने विरोधियों से दुश्मन की तरह बर्ताव बंद करना होगा। हम दुश्मन नहीं हैं।