अवैध बसों के खिलाफ परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना परमिट चल रही बस सीज

यूपी में सड़क सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की अनदेखी करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2025, 3:02 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: सड़क सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग लगातार अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बिना परमिट चल रही एक अवैध बस को सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई बाराबंकी-लखनऊ मार्ग पर सफेदाबाद के पास की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि यह बस बिना वैध परमिट के यात्रियों को लेकर अयोध्या से लखनऊ जा रही थी। चेकिंग के दौरान यात्री/माल अधिकारी रवि चंद्र त्यागी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने बस संख्या यूपी 45 टी 2452 को रोककर कागजात की जांच की। जांच में पुष्टि होने पर कि बस के पास वैध परमिट नहीं है, बस को मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की चौकी पर सीज कर दिया गया।

बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पीटीओ ने वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा। इस कार्रवाई से साफ है कि मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ विभाग ने अब कड़ा रुख अपना लिया है।

अधिकारियों का कहना है कि अवैध वाहन न केवल नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि यात्रियों की जान से भी खिलवाड़ करते हैं। आने वाले दिनों में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। विभाग का फोकस सिर्फ बसों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अवैध ई-रिक्शा और अन्य यात्री वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है और अब उम्मीद है कि सड़कों पर ऐसे वाहनों की संख्या में कमी आएगी। यात्रियों की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था को अनुशासित बनाने के लिए विभाग द्वारा की गई इस पहल को सराहनीय माना जा रहा है।