महराजगंजः गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के दावे को करारा झटका, खतरनाक बना सफर

नगर पालिका क्षेत्र के मुजहना मोड़ से निकला प्रधानमंत्री सड़क सफर के लिए खतरनाक बन गया है। हर कदम पर बड़े-बडे़ गड्ढे सीधे मौत को दावत दे रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2023, 6:44 PM IST
google-preferred

महराजगंजः प्रदेश सरकार भले ही हर सड़क को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है। लेकिन यह दावा मुजहना मोड़ से सोहरौना तिवारी को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क में बने गड्ढे सिरे से खारिज कर रहे है। हर कदम पर बने खतरनाक गड्ढे मौत को दावत दे रही है। बावजूद अभी तक जिम्मेदारों की नीद नहीं टूटी। नतीजतन इसका खामियाजा राहगिरों को भुगतना पड़ रहा है।  

दस किमी की सफर तय करती है सड़क 
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी यह सड़क तकरीबन 10 किलोमीटर की सफर तय करती है। यह सड़क नगर पालिका के मुजहना मोड़ से निकलकर सोहरौना तिवारी होते हुए कामता मार्ग को जोड़ती है। इन सड़क हर दिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन सड़क टूटकर बेकार हो गई है। 

सड़क से गायब हुई गिट्यिां 
सड़क पूरी तरह से टूट गई है। गिट्यिां उखड़कर गायब हो गई है। हर कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। सूखे मौसम जहां धूल राहगीरों को परेशान करती है। वही बरसात के दिनों में सड़क और भी खतरनाक बन जाती है। आये दिन दुघर्टना होना आम बात हो गई है। कब मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन पंचर हो जाए, राहगीर परेशान हो गये हैं। 

इन गांवों के लोग करते हैं सफर 
बरियारपुर, बांसपार नूतन, अमवा, भैसी, मुड़िला चैधरी, सोहरौना तिवारी, लक्ष्मीपुर देउरवा, गंगराई, जड़ार, अहिर टोला, नान्हू टोला, विल्दनिया, गिदहा, कृतपिपरा समेत आठ दर्जन गांव के लोग सफर करते है। 

सड़क टूटने से लोगों में भारी गुस्सा 
सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। योगेन्द्र नायक, राजेश्वर त्रिपाठी अखिलेश मणि, अजय आदि लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़  को बताया कि इस क्षेत्र के लिए सड़क काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नही है। सड़क टूटने से आवागमन बाधित हो गया है।

No related posts found.