उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग से गौकशी के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में कथित तौर पर गौकशी में शामिल होने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में कथित तौर पर गौकशी में शामिल होने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार को आफताब अहमद उर्फ लुकमान को दिल्ली कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सात फरवरी को दर्ज किये गये एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सात फरवरी को उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में रोशनारा अंडरपास के पास मृत गाय के कटे हुए कुछ हिस्से मिले थे।

पुलिस ने बताया कि सात फरवरी के सीसीटीवी फुटेज में होंडा सिटी कार और उसके अंदर अहमद नजर आया था। पुलिस के अनुसार यह कार उसके नाम पर पंजीकृत है और आरोप है कि इस घटना में उसका (कार का) इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में एक और आपराधिक वारदात, युवक ने नाबालिग लड़की को मारी गोली

पुलिस के मुताबिक अहमद, रोहिणी और बाहरी उत्तरी जिलों के कई मामलों में शामिल रहा है। पिछले साल वेलकम और शास्त्री पार्क थानों में उसके खिलाफ हथियार कानून, डकैती और झपटमारी के कई मामले दर्ज गए थे।

 










संबंधित समाचार