भारत-नेपाल सीमा पर SSB टीम पर अटैक, मामले में बड़ा अपडेट, आठ तस्करों को जेल

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा के निचलौल थाना क्षेत्र में कनमिस्वा गांव के पास तस्करों ने एसएसबी की टीम पर लाठी डंडे से हमला कर पिकअप छुड़ा ली थी। इस मामले में पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2024, 8:35 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा के निचलौल थाना क्षेत्र के कनमिस्वा गांव के पास एसएसबी की टीम 18 जुलाई को चेकिंग कर रही थी। तस्कर नाशपाती से भरी पिकअप लेकर गुजरे तो एसएसबी की टीम ने इन्हें रोक लिया। तस्करों ने टीम पर हमला कर दिया और पिकअप को छुड़ाकर फरार हो गए थे।

हमले में एसएसबी के सहायक निरीक्षक मुकेश कुमार का हाथ भी टूट गया था। पिकअप समेत तस्कर फरार होने पर सहायक निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने 9 भारतीय, 6 नेपाली और 35 अज्ञात पर मुकदमा संख्या 368/24 धारा 191 (3), 115 (2), 109 (1), 121, 324 (3), 62, 304 (2) बीएनएस दर्ज किया।

रातभर पुलिस की छापेमारी जारी रही। छापेमारी में केवल 8 भारतीय तस्कर ही पुलिस के हाथ लगे। 
इनकी हुई गिरफ्तारी 
अभियुक्त अनिल यादव, वीरेंद्र उर्फ चूमन, रामअवध, इंद्रजीत, विजय, राजेश निवासीगण कनमिस्वा एवं जगदीश, दीपेश निवासी औरहवा को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कनमिस्वा निवासी धर्मेंद्र यादव, नेपाल के बनकटी निवासी संतोषी व सोनू यादव, संदीप, सुनील, अनिल, विजय अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस सरगर्मी से इन अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। 
बोले सीओ
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाकी अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Published :