Terror Attack in Jerusalem: यरुशल में आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत, कई घायल, हमलावर भी ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

पूर्वी यरुशलम में हुए एक आतंकी हमले में आठ लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्वी यरुशलम में आतंकी हमला
पूर्वी यरुशलम में आतंकी हमला


यरुशलम: इजरायल की राजधानी यरुशलम के बाहरी इलाके में एक एक धार्मिक स्थल पर आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मौके पर हमलावर को गोली मार दी गई। पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। अमेरिका ने यरुशलम में हुए इस आतंकी हमले की घोर निंदा की है

गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार को हुई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक नेवे याकोव पास गोली लगने से कम से कम आठ लोग मारे गए और 10 घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Clash in Assam: असम में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल

इजरायल की पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "आतंकवादी हमले में सात निर्दोष लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। 

अमेरिका ने यरुशलम में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिका ने इस घटना पर कहा कि हम इस आतंकी हमले में जिन लोगों की मौत हुई है उससे हम बहुत ही स्तब्ध और दुखी है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन की ट्रक से टक्कर, 3 लोगों की मौत, 14 घायल

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बंदूक हमले को 'जघन्य' अपराध करार दिया। उन्होंने कहा, 'हम इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जो आज शाम यरुशलम में एक सभास्थल पर हुआ और कम से कम आठ निर्दोष की हत्या हुई। हम इस जनहानि से स्तब्ध और दुखी हैं।'
 










संबंधित समाचार