बेरूत में विस्फोट से अब तक 80 लोगों की मौत, 3700 से अधिक घायल, मदद के लिये यहां संपर्क करें भारतीय

डीएन ब्यूरो

बनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार हुए को दो भयानक विस्फोट में अब तक 80 लोगों के मारे जाने की पुष्ठि हो चुकी है जबकि 3700 से अधिक लोग घायल हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस खबर में पढ़ें भारतीयों के जारी किये गये हेल्प नंबर..

विस्फोट से कई इमारतें ध्वस्त
विस्फोट से कई इमारतें ध्वस्त


बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार हुए को दो भयानक विस्फोटों में अब तक 80 लोगों के मारे जाने की पुष्ठि हो चुकी है जबकि 3700 से अधिक लोग घायल हैं। इस विस्फोट से शहर की कई इमारतें ध्वस्त हो गयी हैं। मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी हेल्प लाइन, मेल आदि का विवरण

बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। लेबनान की राजधानी बेरूत में रहने वाले इंडियन रिश्तेदारों और जानकारों की सूचना पाने के लिये भारतीय इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इन नंबरों को उक्त तस्वीर में दिया गया है, जो भारतीय दूतावास जारी किया गया है।

भारतीय समयानुसार यह विस्फोट बीती रात 10.30 बजे के आसपास हुआ। विस्फोट से वहां के लोगों के होश उड़ गये। जबरदस्त धमाकों के कई बिल्डिंग्स को भारी क्षति पहुंची है। चारों और मलबा ही मलबा बिखरा हुआ है। धमाके के साथ आसमान में धुएं का गुबार फैल गया और फिर लाल धुआं दिखाई देने लगा। 

इस घटना में अब तक 80 लोगों की मौत हो गई है और 3700 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस विस्फोट को लेकर अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका कि यह कैसे हुआ और किसने इसे अंजाम दिया। इस बारे में वहां की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है।
 










संबंधित समाचार