

उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक जयप्रकाश ने कहा है कि जौनपुर जिले में पराली जलाने वाले को चिन्हित किया गया है और उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक जयप्रकाश ने कहा है कि जौनपुर जिले में पराली जलाने वाले सात किसानों को चिन्हित किया गया है और उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।
जयप्रकाश ने रविवार को कहा कि खेतों के लाभदायक जीवाणुओं को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) ने कड़े कानूनों को लागू किया गया है, जिसमें सेटेलाइट से भी निगरानी की जा रही है।(वार्ता)
No related posts found.