

महराजगंज जनपद के निचलौल में 6 वर्षीय मासूम की मौत सेफ्टिक टैंक में गिरने से हो गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
निचलौल (महराजगंज): नेपाल नवल परासी जिले के प्रतापपुर गांव पालिका वार्ड नंबर ससहनिया निवासी रामप्याकुरेल का 6 वर्षीय पुत्र राज प्याकुरेल अपनी बुआ के साथ प्रतापपुर गांव पालिका वार्ड 5 बसहियां स्थित अपने मामा के घर आया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार छत पर खेलते समय राज सेफ्टी टैंक में गिर गया। जिसे देख परिजन आनन फानन में किसी तरह सेप्टिक टैंक से बाहर निकाल कर मासूम बच्चे को उपचार के लिए नजदीकी निचलौल सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत्यु घोषित कर दिया।
इस संबंध में नवल परासी जिला प्रहरी कार्यालय सूचना अधिकारी प्रहरी नायब उप निरीक्षक रमेश बोहरा ने बताया कि मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर के अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।