55 करोड़ की धोखाधड़ी, CBI ने बैंक अधिकारी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र , जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सीबीआई ने एक बैंक अधिकारी और उसके साथी को आरोप पत्र में नामजद किया है, जिन्होंने ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण विभिन्न खातों से 55 करोड़ रुपये से अधिक का गबन किया और इसका एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीबीआई   अदालत
सीबीआई अदालत


नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बैंक अधिकारी और उसके साथी को आरोप पत्र में नामजद किया है, जिन्होंने ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण विभिन्न खातों से 55 करोड़ रुपये से अधिक का गबन किया और इसका एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगाया। 

सीबीआई ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी बेदांशु शेखर मिश्रा और उसके साथी शैलेश कुमार जायसवाल ने विभिन्न बैंक खातों में रखे पैसे को विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगाने के लिए पंजाब एण्ड सिंध बैंक में जालसाजी की, जहां मिश्रा काम करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा 28 जून 2021 से दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में पंजाब एण्ड सिंध बैंक की नॉर्थ कैम्पस शाखा में तैनात था। बैंक की जांच के दौरान एक बयान में मिश्रा ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए अवैध लेनदेन करने के वास्ते सहकर्मियों की बैंकिंग पहचान पत्र का इस्तेमाल करने की बात कबूल की थी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की जांच में पाया गया कि मिश्रा ने खालसा कॉलेज की 48.76 करोड़ रुपये की 32 सावधि जमा का ‘‘गैरकानूनी तथा बिना किसी अधिकार’’ के इस्तेमाल किया, जबकि मुद्रा ऋण के विभिन्न खातों से 6.74 करोड़ रुपये का गबन भी किया।

सीबीआई ने यह भी पाया कि मिश्रा ने पैसों को 29 विभिन्न बैंक खातों में भेजने के लिए खालसा कॉलेज शाखा के अधिकारी को आवंटित आईडी का इस्तेमाल किया।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा आरोप है कि मिश्रा ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर अन्य कर्मियों की आईडी का इस्तेमाल कर ये अनधिकृत जालसाजी और फर्जी लेनदेन किए।’’

जांच में पता चला कि मिश्रा को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी।










संबंधित समाचार