महराजगंज: नहर की पटरी टूटने से 50 एकड़ फसल जलमग्न, मुआवज़े की मांग

महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र में रविवार की रात बड़ी नहर की पटरी टूट जाने से लगभग 50 एकड़ फसल पानी में डूब गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 2:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा क्षेत्र के रतनपुरवा गांव के बगल से गुजरने वाली गंडक प्रणाली के बड़ी नहर की पटरी रविवार की रात अचानक से टूट गई। जिसेक कारण सुबह होते-होते लगभग पचास एकड़ से अधिक खेतों की फसल जलमग्न हो गई। जिससे किसानो में हड़कंप मच गया और उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी। आनन फानन में किसानों की इस बात की सूचना सिंचाई विभाग को दी।

क्या बोले ग्रामीण?
स्थानीय ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रतनपुरवा गांव के बगल से गंडक प्रणाली की बड़ी नहर गुजरती है। तेज बहाव के कारण रविवार की आधी रात गांव के सामने नहर की पटरी टूट गई। सुबह होते-होते नहर के पास के लगभग पचास एकड़ से अधिक खेतों में पानी भर गया। ग्रामीणों का कहना है कि हमने सिंचाई विभाग को सूचना दे दी है। आलू, गेहूं, व सरसों की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों ने नहर की मरम्मत व पानी से फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग किया है।

क्या बोले जिम्मेदार?
सिंचाई विभाग के जेई आबिद अली ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सूचना मिलने के बाद कर्मचारियों को तत्काल मजदूरों के साथ मौके पर भेज दिया गया था। नहर के पटरी के टूटे हिस्से का मरम्मत करा दिया गया है। पानी का बहाव बंद हो गया है।

No related posts found.