बेंगलुरु में हथियार और विस्फोटक के साथ 5 संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकवाद का है शक

केंद्रीय अपराध शाखा ने कर्नाटक के बेंगलुरु से आतंकवाद के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्तौल, कारतूस, आग्नेयास्त्र और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की एक बड़ी खेप बरामद की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 July 2023, 4:02 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: केंद्रीय अपराध शाखा ने कर्नाटक के बेंगलुरु से आतंकवाद के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्तौल, कारतूस, आग्नेयास्त्र और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की एक बड़ी खेप बरामद की। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचों संदिग्ध पिछले दिनों हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए गए 21 लोगों में से हैं।

उन्होंने बताया कि संदिग्धों का सरगना सेलफोन के जरिये संदिग्धों के संपर्क में था। वह पहले जेल में बंद था और फिलहाल फरार है।

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों को एक बड़ी साजिश की योजना बनाते समय सुल्तानपाल्या इलाके के कनकनगर में स्थित एक पूजा स्थल के पास से पकड़ा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय अपराध शाखा ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचों संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

Published : 
  • 19 July 2023, 4:02 PM IST

Related News

No related posts found.