ओखला: सिलिंडर विस्फोट में पांच लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला में बीती रात दो झुग्गियों में आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये।

Updated : 27 June 2017, 3:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला में बीती रात दो झुग्गियों में आग लग जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।

दिल्ली दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चाय की दुकान के पास स्थित दो झुग्गियों में आग लग गई। चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और रात दस बजकर 59 मिनट पर आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़े: महराजगंज के दरहटा गांव में ईद की खुशियां बदली मातम में..

यह हादसा उस वक्त हुआ जब इस सप्ताह कुछ परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक साथ आए थे।

यह भी पढ़े: महराजगंज में सनकी प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल..

हादसे में तीन महिला, एक पुरष और छह वर्षीय एक लड़की सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी तथा तीन लोगों की हालत गंभीर है। (भाषा)

Published : 
  • 27 June 2017, 3:06 PM IST

Related News

No related posts found.