सुबह के बिजी शेड्यूल में झटपट बनाएं ये आसान नाश्ते, जानिये आसान रेसिपी

डीएन ब्यूरो

अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जिनके पास सुबह में लज़ीज़ नाश्ते बनाने का समय नहीं है, तो ये 5 मिनट की रेसिपी निश्चित रूप से आपको मदद करेंगी।

स्क्रैम्बल एग

बस एक कप में कुछ अंडे फोड़ लें। कटा हुआ प्याज और टमाटर डालें (जो आप रात में भी काट सकते हैं)। कुछ नमक, काली मिर्च छिड़कें और इसे 2-3 मिनट के लिए माइक्रोवेव में गरम करें।

बेक्ड आलू कटलेट

बॉयल्ड आलू में कटा हुआ प्याज, नमक मिर्च और धनिया दाल मैश कर लें, उसमे हल्का सा तेल लगा कर आलू के छोटो टिक्की बनाकर प्लेट और फिर उससे मिक्रोवावे कर ले

बेसन चिल्ला

एक कप बेसन में कटा हुआ प्याज़, टमाटर और धनिया डालें, फिर उस में नमक और मिर्च अपने स्वाद अनुसार डालें, पानी डालकर सब मिक्स कर ले, तवे में बनाकर खा लें

पेनकेक्स

एक कप मैदे में एक अंडा, चीनी, 1 /2 मिल्क दाल लेकर मिक्स लें, तवे पर बनाकर खा लें।








संबंधित समाचार